मणिपाल हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य जाँच कार्यक्रम, ‘कवच’ शुरू किया


मणिपाल हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य जाँच कार्यक्रम, ‘कवच’ शुरू किया


गुरुग्राम, 10 जनवरी, 2026: प्रिवेंटिव हैल्थकेयर और कैंसर की तुरंत पहचान करने की अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत मणिपाल हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने मणिपाल फाउंडेशन के सहयोग से शिवालय, दौलताबाद, गुरुग्राम में निशुल्क कैंसर जाँच शिविर, ‘कवच’ शुरू किया है। इस कैंप का उद्देश्य गुरुग्राम की वंचित महिलाओं को कैंसर निदान की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस शिविर में उन समुदायों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिन्हें समय पर मेडिकल केयर नहीं मिल पाती है। इस विशेष कैंसर जाँच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि, मिस कुमुदिनी राकेश दौलताबाद द्वारा किया गया, जिन्होंने क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य व सेहत के लिए इस अभियान में अपना सक्रिय सहयोग दिया।


इस महीने शुरू हुए जाँच शिविर में 18 साल से 65 साल की लगभग 5,000 महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस कैंप में चोमा, धुंडेहरा, मलडेहरा, दौलताबाद और कार्तरपुरी जैसे अनेक गाँवों की महिलाएं हिस्सा लेंगी। इस शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जाँच के साथ ओरल, ब्रेस्ट और सर्विकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी, ताकि जोखिमपूर्ण बीमारियों की समय पर पहचान हो सके और मरीजों को परामर्श के साथ उचित इलाज मिल सके। जिन महिलाओं में लक्षणों का संदेह होगा, उन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल भेजा जाएगा, ताकि उनका पूरा परीक्षण करके इलाज किया जा सके। इस प्रकार शिविर के बाहर भी निरंतर इलाज सुनिश्चित हो सकेगा।


डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा, वाइस चेयरमैन - मणिपाल कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर और ओंको रोबोटिक सर्जरी, नॉर्थ-वेस्ट क्लस्टर, मणिपाल हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने कहा, ‘‘कैंसर भारत में होने वाली मौतों के मुख्य कारणों में से एक है। कैंसर के कई मामले, जैसे स्तन कैंसर, सर्विकल कैंसर और ओरल कैंसर का प्रभावशाली इलाज तभी संभव है, जब इनका पता शुरुआती चरण में चल जाता है क्योंकि इस समय इलाज के बेहतर नतीजे मिलते हैं। चिंताजनक बात यह है कि ज्यादातर मरीज हमारे पास तब आते हैं, जब लक्षण बहुत गंभीर हो चुके होते हैं। कैंसर को समय पर पहचानने के लिए नियमित जाँच बहुत महत्वपूर्ण है। जाँच द्वारा कैंसर लक्षण प्रकट होने से पहले ही सामने आ जाता है, जिससे इलाज के परिणामों में काफी सुधार होता है। इस तरह के अभियान बीमारी के बढ़ने से पहले ही उसका निदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे मरीजों, खासकर महिलाओं की जान बचाने में काफी मदद मिलती है, क्योंकि उन्हें बीमारी के बढ़ने से पहले अक्सर मेडिकल परामर्श नहीं मिल पाता है।’’


मणिपाल फाउंडेशन के सीईओ, हरीनारायण शर्मा ने कहा, ‘‘इस अभियान द्वारा हम स्वास्थ्य जाँच, व्यक्तिगत ऑन-ग्राउंड काउंसलिंग और जरुरतमंद समुदायों को सुगम रेफरल सपोर्ट प्रदान करके प्रिवेंटिव केयर की उपलब्धता बढ़ाना चाहते हैं। ‘कवच’ एक प्रिवेंटिव शील्ड है, जो जोखिमों को समय पर पहचानने में मदद करता है, हाथों-हाथ डॉक्टर का परामर्श उपलब्ध कराता है और बिना झिझक या डर के उचित इलाज प्राप्त करने के लिए मरीजों का मार्गदर्शन करता है।’’


Previous Post Next Post

نموذج الاتصال