फतेहपुर : कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हेमलता पटेल और एआईसीसी सदस्य शिवाकांत तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल रायबरेली पहुंच कर राहुल गांधी से की मुलाकात,असनी पुल निर्माण सहित जिले की समस्याओं से कराया अवगत
उचित कार्यवाही के साथ जल्द निस्तारण का राहुल गांधी ने दिलाया भरोसा,गम्भीरता से लिया संज्ञान
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों हेतु भी राहुल गांधी ने दिए दिशा निर्देश
बुधवार को रायबरेली पहुंच कर फतेहपुर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राहुल गांधी से मुलाकात की तथा जिले की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से उठाया,जिस पर राहुल गांधी ने समस्याओं को गम्भीरता से संज्ञान लिया और निस्तारण का भरोसा दिलाया इस दौरान कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा भी उपस्थित रहे | कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिले के असनी पुल की जर्जर हालत जो पिछले सात महीने से बंद पड़ा है उसे जल्द सही कराकर आवागमन शुरू कराने और फतेहपुर के सरकारी अस्पतालों की बदहाल स्थिति तथा मेडिकल कालेज मे मरीजों के भर्ती और क्षेत्र में एक अच्छे कॉलेज की आवश्यकता तथा इलेक्ट्रेनिक बस के मुद्दा से उन्हें अवगत कराया। जनहित से जुड़े इन महत्वपूर्ण मुद्दों को राहुल गांधी के समक्ष रखा गया जिसे उन्होंने गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का पूरा आश्वासन दिया। साथ ही आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों हेतु भी प्रतिनिधि मंडल ने राहुल गांधी का मार्गदर्शन प्राप्त किया | इस मौक़े कांग्रेस की पूर्व विधान सभा प्रत्याशी और महिला जिला अध्यक्ष हेमलता पटेल, एआईसीसी सदस्य शिवाकांत तिवारी, अर्जुन पासी सलोन विधानसभा प्रत्याशी,पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह , महासचिव उदित अवस्थी रहे |
