गुरुग्राम के पालम विहार स्थित तिकोना पार्क में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वर्गीय राकेश दौलताबाद जी की माताजी श्रीमती रोशनी जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती रोशनी जी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए देशभक्ति, सामाजिक सौहार्द और मानव मूल्यों पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए। उनके संबोधन से क्षेत्रवासियों में सकारात्मक संदेश गया।
इस अवसर पर उन्होंने डॉ. प्रेम रावत जी के शांति और मानवता के संदेश पर आधारित पुस्तकों का वितरण भी किया, जिससे लोगों को जीवन में शांति और सद्भाव अपनाने की प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने देशभक्ति के साथ राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मनाया।
