गुरुग्राम में MY Bharat द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

 गुरुग्राम में MY Bharat द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

गुरुग्राम, 25 जनवरी 2026:

MY Bharat, गुरुग्राम द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2026 को द्रोणाचार्य कॉलेज, गुरुग्राम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य “MY Bharat, MY Vote” थीम के तहत युवाओं में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता एवं सहभागिता को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री सपना यादव, सिटी मजिस्ट्रेट, गुरुग्राम रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री परमजीत चाहल, एसडीएम गुरुग्राम, डॉ. पुष्पा अंतिल, प्राचार्या, द्रोणाचार्य कॉलेज, एवं श्री विकास कुमार, सचिव, जिला रेड क्रॉस गुरुग्राम की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं जिला रेड क्रॉस गुरुग्राम के समन्वय से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं एवं स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता शपथ, पदयात्रा तथा “MY Bharat, MY Vote” विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

अपने संबोधन में सुश्री सपना यादव ने युवाओं को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए उनसे अपने मताधिकार का विवेकपूर्ण एवं जिम्मेदार उपयोग करने का आह्वान किया। अन्य वक्ताओं ने भी इस बात पर जोर दिया कि जागरूक एवं सक्रिय मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव होते हैं।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश प्रभावशाली ढंग से जनमानस तक पहुंचाया गया, वहीं पदयात्रा ने आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित करते हुए लोकतांत्रिक सहभागिता का संदेश दिया।

कार्यक्रम का समापन युवाओं द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु सचेत, नैतिक एवं सक्रिय मतदान का संकल्प लेकर किया गया। 

माय भारत की तरफ से जिला युवा अधिकारी वीनीत गहलावत, और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता श्रीमती ममता धवन और उनकी टीम, रेड क्रॉस सोसाइटी से जिला टीबी समन्वय रोहिताश शर्मा, द्रोणाचार्य महाविद्यालय से डॉ. आरके शर्मा आदि ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال